गाजीपुर- थाना कासिमाबाद पुलिस द्वारा बीते गुरुवार को पंजीकृत मु0अ0स0 53/2024 धारा 379 भादवि में वांछित नाबालिक को 1 तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक मोटर साइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार । शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक श्री रामसजन नागर मय टीम के साथ रविदास गेट सनेहुआ के पास चेकिंग कर रहे थे कि चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन सवार व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिन्हें रोक कर तलाशी ली गयी तो अभिनव गुप्ता उर्फ साहिल गुप्ता नि0ग्राम चक आजम थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर के पास से एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ व बाइक के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी तो . अभिनव गुप्ता उर्फ साहिल गुप्ता नि0ग्राम चक आजम थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष, 02. नाबालिक अभियुक्त नि0ग्राम चावनपुर गनी थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर, 03. बाल अपचारी नि0ग्राम कटया परजीपाह थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर के द्वारा किसी प्रकार का वैध कागजात नहीं दिखाया गया तथा बाइक के सम्बन्ध मे पूछताछ कर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त बरामद मोटर साइकिल 07.03.2024 को फिरदौस पुत्र फक्करे आलम निवासी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर की है, जिसे अभियुक्तगण के द्वारा गांधी मेमोरियल मैदान के सामने से चोरी की गयी है। फिरदौस पुत्र फक्करे आलम के द्वारा उक्त मो0सा चोरी के सम्बन्ध मे दिनांक 07.03.2024 को मु0अ0स0 53/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था। दिनांक 08.03.2024 को समय 21.35 बजे* कारण गिरफ्तारी बताते हुए अभिनव गुप्ता उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा शेष 02 बाल अपचारी को निगरानी मे लिया गया। अभिनव गुप्ता उर्फ साहिल गुप्ता पता उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 55/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अन्य विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है। इस सम्बंध में कासिमाबाद प्रभारी राम सजन नागर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।