गाजीपुर। कामरेड सरजू पांडे पार्क, कचहरी में वर्तमान सरकार के अन्याय के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि इस सरकार में किसी को न्याय मिलना असंभव है। चाहें वह छात्रहित में हो, चाहे दलितहित में हो, या किसानहित हो या सरकार हर मोर्चे पर फेल हैं, आए दिन बीएचयू में जिस तरह छात्रा के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा घिनौना कार्य हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस सरकार की करनी और कथनी में अंतर है। यह कभी भी जनता का हित नहीं चाहती है, आज महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। अभी दो दिन पहले रामपुर जिले में जिस तरह दलित छात्र की पुलिस गोली से मौत हुई, इसकी जिला कांग्रेस कमेटी सीबीआई से जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर दलित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद और एक नौकरी देना चाहिए, और दलित पर अत्याचार जो हो रहा है यह सरकार का दलित विरोधी मुखौटा सामने आ गया है। पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय जी ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है, जिसमें न्याय की गुहार लगाना एक तरह से भैंस के आगे बीन बजाना है। एआईसीसी के सदस्य रविकांत राय ने कहा कि इस सरकार में  जिस तरह छात्रों का परीक्षा का पेपर लीक होता है इनका लाइन ऑर्डर फेल हो चुका है वर्तमान सरकार में न्याय पाना  असंभव है। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने धरना प्रदर्शन में  कहा कि पूरे देश में  इंडिया गठबंधन की सरकार बननी चाहिए तभी सबको न्याय मिलेगा और सब के प्रति आभार प्रकट की। पूर्व विधायक अमिताब अनिल दुबे जी डॉक्टर मारकंडे सिंह जी लाल साहब यादव  चंद्रिका सिंह जी राजीव सिंह हामिद अली लाल मोहम्मद विद्याधर पांडे अवधेश सुमन चौबे उषा चतुर्वेदी महबूब निशा किरण देवी गयासुद्दीन जफरुल्लाह अंसारी विनोद सिंह देवेंद्र सिंह रईस अहमद जावेद खान दिव्यांशु पांडे जफरुल्लाह अंसारी धर्मेंद्र कुमार राशिद भाई शंभू कुशवाहा आशुतोष गुप्ता ओमप्रकाश पांडे  हामिद अली कुंदन खरवार नसीम अहमद शशि भूषण राय सतिराम सिंह आफताब आलम प्रभु नारायण पांडे अक्षय अरविंद मुसाफिर बिंद पांचू बिन राहुल मौर्य सुदामा यादव सुशील सिंह विजय शंकर पांडे आदि उपस्थित थे।