गाजीपुर, जमानियां। क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रामकली महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस) 7 दिन चलने वाली कार्यक्रम की दीप प्रवज्जलित कर सरस्वती वन्दना के साथ शनिवार को समापन किया। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा भक्ति गीत के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की और तालियां बजाने एवं खूब वाहवाही लूटी। बताया जाता है। की राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एनएसएस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका शनिवार को कार्यक्रम को समापन की गई। आयोजित कार्यक्रम समापन में मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा उपस्थित रहे। उक्त मौके पर प्रबंधक प्रो, डा, हरिश्चंद्र सिंह ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों में सेवा भाव रहना अनिवार्य है। सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मतलब सामाजिक सेवा समर्पित करना आवश्यक है। मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक सेवा में देना होता है। उन्होंने कहा कि एनएसएस के उद्देश्य इस प्रकार है। जैसे जिस समुदाय में काम कर रहे हैं, उसे समझना समुदाय की समस्याओं को जानना और उन्हें हल करने के लिए उनको शामिल करना होता है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुटे छात्राओं को सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना का विकास करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारियों को बांटने के लिए आवश्यक क्षमता का विकास करना  होता है। जैसे आपातकाल और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए उनको विकसित करना, अपने कर्तव्य का पालन करना जरूरी होता है। इसके साथ ही राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का अभ्यास करना। नेतृत्व गुणों और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण को प्राप्त करना है। कुशवाहा ने कहा कि सामुदायिक भागेदारी को जुटाने के कौशल को प्राप्त करना भी उसी कड़ी में है। इस अवसर  पर कार्यक्रम अधिकारी डा, सुमन यादव, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य गुरुकुल इंटर नेशनल कांवेट स्कूल जनकपुर, आकाश यादव, कमलेश कुमार सिंह, अभय पांडेय, अखिलेश यादव,जितेंद्र यादव, मनोज गुप्ता, जय प्रकाश उपाध्याय, अरविंद्र मौर्य, राम आशीष सिंह, संदीप कुमार, आलोक कुमार सिंह,  डा, एस एन सिंह, चंदा यादव, निशू यादव अध्यापक गणों  के साथ शालू यादव, काजल यादव, अनिता कुमारी,  कुमारी आदि छात्राओं सहित ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान व ग्राम प्रतिनिधि मौजूद रहे। संचालन कमलेश सिंह ने की।