गाजीपुर,  जमानियां। पुलिस अधीक्षक ने गुरूवार की देर शाम बिहार सीमा से सटे स्थानीय थाने द्वारा बनाई गई पिकेट ड्यूटी एवं चेकपोस्ट की सुरक्षा व्यवस्था परखने के साथ निरीक्षण किया। आगामी लोकसभा चुनाव एवं बार्डर एरिया में सुरक्षा तथा सतर्कता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बिहार सीमा पर बनाए गए पिकेट ड्यूटी एवं चेकपोस्ट की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। इस दौरान तैनात पुलिसकर्मियों से सीमा में प्रवेश व निकास पर वाहनों की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिया। उन्होंने गौ तस्करी व शराब तस्करी सहित किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह स्थानीय थाने पर पहुंचे। जहां थाना प्रभारी श्याम जी यादव उपस्थित मिले। जिसके बाद उन्होंने देवढी‚ करमहरी आदि चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। जिसके बाद वे दिलदारनगर के ताजपुर कुर्रा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया और अवैध/संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए सतर्कता पूर्वक चेकिंग करने के लिए उन्हें निर्देशित किया गया। उन्होंने चेताया कि लापरवाही किसी भी स्थिति में क्षम्य नही है। उक्त मौके पर कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव, पुलिस चौकी इंजार्च बालेंद्र यादव आदि सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।