गाजीपुर के ज़मानियां क़स्बा बाजार निवासी स्वर्गीय नेहाल शेख मंसूरी के मकान पर पाक महीना रमजान के मौके पर दावते अफ्तार का आयोजन किया गया। क्षेत्र के ग्रामीणों के मुस्लिम इलाको साहित नगर क़स्बा बाजार में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन कासिलसिला जारी है। इसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों के साथ ही अन्य धर्म के लोग शामिल हो रहे है। बताया जाता है। की पाक महीना रमजान के मौके पर नगर क़स्बा बाजार स्थित स्वर्गीय नेहाल शेख मंसूरी के आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें पुरुष साहित महिला रोजेदार लोग शामिल हुए। दानिश मंसूरी के नेतृत्व में आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद रोजेदारों ने नमाज अदा कर देश और दुनिया में अमन की दुआ मांगी। ताबिश मंसूरी ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रम हिदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे की मिसाल होते हैं। सभी धर्म के लोग एक साथ मिल बैठकर भाईचारे का पैगाम देते हैं। अफजाल मंसूरी ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना बहुत ही नेक काम होता है। सामूहिक इफ्तार से आपसी प्रेम बढ़ता है। गरीब व अमीर बिना भेदभाव एक-दूसरे के साथ रोजा खोलते हैं। इस माह में की गई नेकियों का सवाब अल्लाह जरूर देता है। इस अवसर पर परवेज आलम, महफूज आलम, दानिश मंसूरी, ताबिश मंसूरी आदि रहे। बता दें की मकान छोटा रहने के कारण अलग अलग स्थानों पर बैठकर रोजा अफ्तार किया।