ज़मानियां विधानसभा 379 के अंतर्गत ग्राम पंचायत जीवपुर, मतसा, मँझरिया मे मतदाता जागरूकता चौपाल कार्यक्रम आयोजित की गयी
गाजीपुर के ज़मानियां विधानसभा 379 जमानियाॅ अंतर्गत ग्राम पंचायत जीवपुर', मतसा व मंझरिया में मतदाता जागरूकता चौपाल कार्यक्रम उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार की मौजूदगी में आयोजन की गई। जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को ग्राम पंचायत जीवपुर, मतसा, मंझरियां, में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का चौपाल आयोजन किया गया। इन गांव के ग्रामीणों सहित आशा सहयोगिनियों व महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने महिलाओं को लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि सभी लोग आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करें। तहसीलदार देवेंद्र यादव ने कहा कि मतदान करना सबका मौलिक अधिकार है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने को कहा। यादव ने चौपाल में उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने का संकल्प को याद कराया। बताया जाता है। की मंगलवार को उप जिलाधिकारी/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा 379 जमानियां अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन जीवपुर ,मतसा व मंझरिया ग्राम पंचायतों में किया गया। मतदाता जागरूकता चौपाल के द्वारा आगामी लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 में भय मुक्त व निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए आम नागरिकों को प्रेरित किया गया । इस दौरान उपजिलाधिकारी जमानियां द्वारा टोल फ्री नंबर 1950 सिविजिल एप के बारे में भी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कोई भी शिकायत इसके द्वारा की जा सकती है और जिसका निस्तारण 100 मिनट के अंदर किया जाएगा तथा उल्लंघन करने वाले के उपर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार जमानियां देवेंद्र यादव द्वारा आम नागरिकों को आगामी मतदान दिवस 1 जून 2024 को ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर से निकलकर बूथ तक पहुंचकर अपने मत का दान करने के लिए प्रेरित किया गया। खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना, जमानियां खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल, राहुल कुमार, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार व क्षेत्रीय लेखपाल एवं पुलिस कर्मी के साथ-साथ संबंधित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ विकास विभाग, शिक्षा विभाग व राजस्व विभाग के साथ-साथ सम्मानित नागरिक जान भी उपस्थित रहे।