गाजीपुर। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यादव महासभा गाज़ीपुर का एक प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को मुहम्मदाबाद पहुंचा।
यादव महासभा के जिला अध्यक्ष भरत यादव एवम् संरक्षक हरिद्वार यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर शोक जताने सोमवार की सुबह मोहम्दाबाद में सांसद अफजाल अंसारी के फाटक स्थित आवास पर पहुंचे। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्तार अंसारी के भाई व सांसद अफजाल अंसारी और भतीजे व विधायक शोहेब अंसारी से इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े रहने की बात कही। इस अवसर पर हरिद्वार यादव, भरत यादव, राम विजय यादव उपेन्द्र यादव और बलिराम यादव आदि लोग मौजूद रहे।