नगसर। स्थानीय क्षेत्र के गगरन गांव के दक्षिण की तरफ माइनर पर लगे ट्रांसफार्मर से निकले चिंगारी से बृहस्पतिवार की दोपहर में गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गई हवा के तेज रुख से आग और तेज होता गया तथा गगरन के साथ ही पियजुआ ,नगसर,औकल ,त्रिलोकपुर,नौली ,उतरौली सहित कई गांव के सिवान में तबाही मचाई।जिसमे सैकड़ो बीघा खड़ी गेंहू की फसल के साथ बोझ भी जल गया।जिसमे जानकारी के अनुसार गगरन के बंशनरायन तिवारी,जयराम बिंद,अरविंद कुशवाहा,बिरज राम,सुभाष राम और नवली निवासी शारदा कुशवाहा,शिवपूजन कुशवाहा,आदि दर्जनों किसानों का साल भर की मेहनत जलकर खाक हो गई ।किसानों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही और दोपहर में बिजली चलने से इतनी बड़ी घटना हुई है। घण्टो बाद दमकल विभाग ने पहुंचकर आग पर काबू पाया नही तो नुकसान और भी अधिक होता।
उपजिलाधिकारी सेवराई संजय यादव से फोन पर जानकारी मांगने पर धमकी भरे लहजे में कहा कि हमे कोई जानकारी नही है सारी जानकारी देने वाला मैं चपरासी नही हूँ जाकर आपलोग पता करें हमारे पास जब जानकारी मिलेगी और कोई कर्मचारी बताएगा तब मन मे आएगा तो बताऊंगा ऐसी गैरजिम्मेदाराना बयान सक्षम अधिकारी का होना किसानों के साथ साथ आमलोगों के लिए कितना न्यायप्रिय होगा यह तो सरकार व सरकारी तंत्र की मनमानी ही बता रही है।जिससे स्पीकर पर सुन रहे आम लोग भी इस रवैये से उपजिलाधिकारी के प्रति आक्रोशित व नाराज दिखे।