(विशेष रिपोर्ट: डा.अरविंद गांधी -वीएनएफए/पीएनआई/बीबीसी -इंडिया)
वाराणसी।साहित्य समाज के बदलते स्थिति में भोजपुरी फिल्म " दीदीया" का मुहूर्त कैंटूमेंट स्थित स्थानीय एक निजी सभागार में किया गया ।
यह फिल्म डा.बिथिका गांगुली की कहानी " दीदी " पर आधारित है। "दीदीया" दीदी का प्रेमिल उदबोधन है।
इस फिल्म के पटकथा,संवाद,और निर्देशन श्री मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि यह फिल्म सामाजिक है तथा भाई और बहन के संबंधों पर आधारित है।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विनोद नाथ यति और विशिष्ठ अतिथि डा.शिव सुंदर गांगुली उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य कलाकार सत्येंद्र कुमार सिंह, रूपा मिश्रा,अनूप अरोड़ा,यशवीर चौधरी, रोली दीक्षित ,अखिलेश कुमार शुक्ला उपस्थित थे।
इस फिल्म के पटकथा,संवाद,और निर्देशन श्री मोतीलाल गुप्ता ने हमारे वाराणसी स्थित ब्यूरो चीफ डा.अरविंद गांधी को बताया कि इस फिल्म अन्य कलाकार वाराणसी रंगमंच से होंगे,संजय श्रीवास्तव,धनरतन यादव,भोला सिंह राठौर ,हरीश पाल भी इस फिल्म में अभिनय करते मिलेंगे तथा इस फिल्म में प्रख्यात संगीतकार प्रदीप दीपक एवं एक्शन निर्देशन श्रवण कुमार का है।