समाजवादी जनता पार्टी चन्द्रशेखर के पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्यसमिति के मनोनीत सदस्य रामविजय सिंह यादव की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय ग्राम - चांड़ीपुर में जननायक युवा तुर्क उत्कृष्ट सांसद  पद यात्री सजपा संस्थापक व पूर्व प्रधानमंत्री स्वं चन्द्रशेखर जी की जयंती 17 अप्रैल 97 वां जयंती सदभावना दिवस के रूप में बैठक कर मनायी गयी /

                         श्री यादव ने कहा कि श्री चन्द्रशेखर जी हमेशा उच्च सोच की राजनीति करते थे तथा देश के बारे में चिंतन मनन किया करते थे वे कभी पद के लुलोपित नहीं रहें, वे चाहते तो कांग्रेस के समर्थन से सरकार चला सकते थे लेकिन वे तुरंत पद से इस्तिफा देकर तब पूर्व प्रधानमंत्री स्वं० राजीव गांधी से बात करने गये,

  प्रदेश सचिव ने बताया कि वे हमेशा दबे,कुचले, दलित, शोषित के हक के लिए लड़ाई लड़ते रहे, किसी के दुःख के घड़ी में उसके साथ वे खड़े हो जाते थे,चाहे वे किसी पार्टी का हो चाहे कोई व्यक्ति हो उससे कोई लेना देना नहीं होता था, ऐसे नेता के जयंती पर माला पहनाकर मनायी गयी, माला पहनाने वालों में प्रदेश सचिव रामविजय सिंह यादव,जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह,अजय उपाध्याय, सपा के शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव भरत सिंह यादव,प्रमोद यादव पूर्व प्रधान, संदीप यादव,दिपक यादव,उमेश यादव,लक्षमन कुमार BCD,रोहित यादव, आकाश यादव,अमित कुमार, संजय यादव आदि लोग मौजूद थे!

संचालन आकाश यादव ने किया !