रिपोर्ट: रामजनम
गाजीपुर। सांसद अफजाल अंसारी के बयान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या माफिया हैं पर कुशवाहा समाज निंदा कर एवंआक्रोशित है। इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरोज कुशवाहा ने कहा कि जो खुद माफिया हैं वह दूसरे को माफिया क्या कहेगा। सारा देश जानता है कि केशव मौर्या क्या हैं और अफजाल अंसारी क्या हैं। हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए केशव मौर्या ने जो भी कदम उठाया है उसपर कुशवाहा समाज गर्व करता है। जमानियां विधानसभा के रामेश्वर कुशवाहा ने कहा कि सांसद अफजाल अंसारी के बयान की हम निंदा करते हैं। सांसद अफजाल अंसारी को कोर्ट ने गैंगेस्टर में सजा सुनाकर उन्हे गैंगेस्टर होने का सर्टीफिकेट दे दिया है। अब उन्हे दूसरे को माफिया कहने का कोई हक नही है। सांसद अफजाल अंसारी के बयान का जवाब कुशवाहा आने वाले समय में देगा। एडवोकेट रामनरेश कुशवाहा ने बताया कि सांसद अफजाल अंसारी का बयान निंदनीय है। वह कुंठित व्यक्ति हैं। जो जैसा रहेगा वैसा सोचेगा। अजय कुशवाहा ने सांसद अफजाल अंसारी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह कुशवाहा समाज का अपमान है। सुधाकर कुशवाहा ने कहा कि सांसद अफजाल अंसारी का बयान निंदनीय है। इस बयान से कुशवाहा समाज में रोष व्यक्त करता है।