डीएम हुजूर; गौशाला में गायों की मौत का जिम्मेदार कौन.?
गाजीपुर। गाजीपुर जनपद में इन दिनों गौशालयों की व्यवस्था और अव्यवस्था देखने लायक है। जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर छावनी लाइन, चमड़ा गोदाम गौशाला में अव्यवस्था के कारण पशुओं की आए दिन मौत हो रही है, रविवार की शाम को गौशाला में कोई कर्मचारी या केयरटेकर मौजुद नहीं रहा। वहीं दो गाये (गौ माता) तड़प- तड़प कर मरती नजर आई। वीडियो देखे👆👆👆
जिसको देख मीडिया प्रतिनिधि ने खंड विकास अधिकारी सदर को फोन किया और कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर सीवीओ गाजीपुर को फोन करके जानकारी से अवगत कराया। सीवीओ ने तत्काल एक्शन लेते हुए, संबंधित टीम को मौके पर भेजा, उस टीम के डॉक्टरों ने बताया कि दो पशुओं की मौत हो चुकी है और दो की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।