ग़ाज़ीपुर । ए एस पब्लिक स्कूल हेतिमपुर महाराजगंज गाज़ीपुर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी लड़को की अपेक्षा लड़कियों का प्रदर्शन औवल रहा । आकाश शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष विद्यालय की बच्चियों मेहनत और लगन के कारण प्रथम स्थान अर्जित करती रही हैं लड़कों की तुलना में लड़कियों का स्थान हमेशा बना रहता है इस वर्ष भी लड़कों की तुलना में लड़कियों का स्थान ऊपर है हम विद्यालय परिवार की तरफ से सभी गार्जियन को धन्यवाद देता हूं कि आपने भी बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जिसके कारण बच्चियों को उनकी मेहनत का परिणाम मिला वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी लोगों ने भाग लिया।

ए एस पब्लिक स्कूल के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं आकाश शर्मा, रामानंद यादव, उपेंद्र यादव, आनंद जायसवाल, गीता यादव, गुंजन शर्मा, प्रियंका आफरीन, काजल, दीपक, पूजा पाडेय। आदि  उपस्थित रहे। 



जानवी कुमारी यूकेजी 97% प्रियांशी यादव  96.76% आयुषी यादव 96.38% नैंसी यादव 95.9% प्रिंस कुमार बिंद 95.88% कुमारी मानसी भारती 94.5% आशीष पासवान 93.93% शिखा यादव 93.7