ज़मानियां। निशानेबाजी में क्षेत्र के युवा राज्य‚ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। जिससे प्रेरित अब स्कूलों में शूटिंग का प्रशिक्षण देने का क्रेज बढ़ रहा है। शनिवार को बरूईन गांव स्थित एसआरएनएसएस पब्लिक स्कूल में बच्चों अभिभावकों सहित विद्यालय प्रबंधन ने इसका ट्रायल किया। नए शिक्षण सत्र में क्षेत्र के बरूईन गांव स्थित एसआरएनएसएस पब्लिक स्कूल ने अपने यहां शूटिंग रेंज की शुरुआत की है। सीबीएसई भी अपने स्पोर्ट्स कैलेंडर में शूटिंग को शामिल कर चुकी है। अभिभावकों की मांग और छात्रों को नए खेल में पारंगत करने के लिए स्कूल शूटिंग का प्रशिक्षण प्रारंभ कर रहे हैं। स्कूलों में 10 मीटर एयर पिस्टल का प्रशिक्षण शुरू करने की तैयारी है। विद्यालयों की शूटिंग रेंज में लाइसेंस की जरूरत नहीं इसलिए आसानी से विद्यालय प्रशिक्षण प्रारंभ कर सकते हैं। विद्यालय के प्रबंधक उपेन्द्र सिंह ने बताया  कि खेल कोटे में सर्वाधिक अंक शूटिंग पर है। स्कूल लेवल पर जो छात्र शूटिंग में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट हैं उन्हें प्राथमिकता मिलती है। इंटरनेशनल मेडलिस्ट को बिना ट्रायल के टॉप फाइव कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है। बच्चों को बेहतर कल के लिए प्रयास है। बच्चों के पास हुनर है उसे निखारा जा रहा है। विद्यालय में शनिवार को स्कूली बच्चों‚ अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन ने इसका ट्रायल भी किया। इस अवसर पर निर्देशक रणविजय सिंह दीपक, प्रधानाचार्य संजय पाठक, शिक्षक कृति सिंह, स्वाति उपाध्याय, जयश्री तिवारी मौजूद रहे।