भांवरकोल: क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय (कन्या) कुंडेसर में आंगनबाड़ी केंद्र में पंखा व विद्युत कनेक्शन नही होने से
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को भीषण गर्मी में काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।इसी विद्यालय के दो शिक्षक कृष्ण मुरारी राय व शितेश सिंह के संयुक्त नेक प्रयास से आंगनवाड़ी केंद्र में विद्युत वायरिंग व पंखा सप्रेम भेंट किया। इससे पहले भी ये शिक्षको ने कई सराहनीय कार्य किए है जैसे पर्यावरण के क्षेत्र में , गरीब छात्रों के पढ़ाई व शादी विवाह में आर्थिक सहयोग का कार्य किए है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर नाथ तिवारी ने इस कार्य की सराहना करते हुए आभार प्रगट किया।