गाजीपुर ।बिरनो थाना के नसरतपुर गांव निवासी युवक कमलेश यादव उम्र 25 वर्ष की बुधवार को वाराणसी के सारनाथ के पास ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गयी।
बता दें कि कमलेश यादव पुत्र स्व बेचू यादव के भाई सुभाष यादव का बीते दिनों गुजरात में सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था जिसका वाराणसी से इलाज चल रहा है अभी वह घर पर हैं जिसके लिए दवा लेने के लिए कमलेश गया हुआ था जिसका घर वापस आते समय किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई जिसकी सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। मृतक पांच भाइयों में तीसरे नम्बर पर था वह सुरत में प्राइवेट नौकरी करके घर का रोजी रोटी चलाता था घर का एकलौता कमाऊ था अन्य सभी घर पर खेती का कार्य करते थे मृतक का बीते 20 मई 2023 को शादी हुआ था पत्नि निधि यादव और मां बसंती देवी का रो रो कर बुरा हाल है।इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक पसरा हुआ है।