सेवराई। तहसील क्षेत्र के ग्राम उसिया के नज़ीर हुसैन फाउण्डेशन के चेयरमैन व कांग्रेस नेता अहमद शमशाद ने यूपीएसी में 165वा रैंक लाकर अपने पैतृक गांव उसिया पहुंची साईमा खान से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें अंगवस्त्र देकर उनके उज़्ज़वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कांग्रेस नेता अहमद शमशाद ने कहाकि समाज मे बेटियों की तरक्की दो परिवारों की तरक्की है। आज गाँव की बेटी साईमा खान ग्रामीण क्षेत्रों में मिसाल बनी है ।इनकी इस उपलब्धि से यकीनन आने वाले दौर में गाँव सहित क्षेत्र की बेटियों में शिक्षा के लिये एक नई अलख जगेगी। उनके अंदर भी यह जज़्बा कायम होगा कि हम भी बेहतर शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार का नाम रौशन करे। अहमद शमशाद ने यह भी कहाकि बहुत समय लगा ऐसी खुशखबरी सुनने में एक सदी के बाद इतनी बड़ी खुशी हम सभी ग्रामवासीयो को मिला है। सबने बेटी के कामयाबी पर जश्न मनया होगा। मेरे गाँव उसिया में उनके प्रथम आगमन पर साईमा खान का स्वागत करके दुबारा ईद व होली मनाया है। इतनी खुशी अकेले बेटी साईमा ने दिया है। मेरे तरफ से शुभकामना एव परिवारजनों को भी ढेर सारी बधाई दी।