जखनिया/ गाजीपुर। जखनिया बाजार में ही रेलवे क्रॉसिंग होने से और ट्रेनों की संख्या बढ़ने से जाम की समस्या आए दिन पर दिन विकराल होती जा रही है। हर आधे घंटे पर फाटक बंद होती है और दोनों तरफ लंबी वाहनों की कतार लग जाती है। लोग समय से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटे लेट पहुंचने पड़ते हैं।
जाम से निजात दिलाने के लिए मौके पर पुलिस भी नदारत रहते हैं। घंटो जाम लगने के बाद जब सूचना मिलने पर भुडकुड़ा कोतवाल पहुंचकर जाम से छुटकारा दिलाने में सहयोग प्रदान करते हैं।जखनिया बाजार में रेलवे क्रॉसिंग के साथ ही कई बड़े प्रतिष्ठान स्कूल सहित जखनिया फद्दूपुर मार्ग से आवागमन की संख्या ज्यादा रहती है। बढ़ती हुई जनसंख्या की वजह से आए दिन भीड़ लग जाती है। जाम इतनी दूर तक लगती है कि लोग बड़ी मुश्किल से जाम से छुटकारा पाते हैं।
ग्राम ग्रामीणों ने फ्लाई की मांग
देवनारायण सिंह,विजय बहादुर सिंह, अमित तिवारी,धर्मेंद्र चतुर्वेदी, धीरेंद्र पटेल राम,अवध यादव, सुरेंद्र राम, वीरेंद्र गौतम,विनोद यादव, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, अजय भारती, सनोज गुप्ता, प्रदीप मद्धेशिया नें जखनिया में फ्लाई ओवर की मांग की है।