मनरेगा मजदूर कर नाबालिक बच्चों से ईट उठाते और महिलाओं का वीडियो बना रहा प्रधानपति का वीडियो हुआ वायरल, फरियादी दिनभर तहसील, कोतवाली, ब्लॉक का काटते रहे चक्कर



दुल्लहपुर  गाजीपुर। भुडकुड़ा कोतवाली अंतर्गत मुड़ियारी गांव में प्रधान पति वीरेंद्र यादव जबरदस्ती राजेश कुशवाहा के सहन की भूमि में खड़ंजा लगा दिया। इसको रोकने और पैमाइश करने के लिए फरियादी ने

 जखनियां तहसील एसडीएम, सहित कोतवाली, ब्लॉक पर आवेदन दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिलाधिकारी को आवेदन देकर जांच कर कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। 


वही वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खड़ंजा को नाबालिक बच्चे ईट उठाकर खड़ंजा लगा हैं। जो स्कूली ड्रेस भी पहने है। तथा प्रधान प्रतिनिधि वहां उपस्थित महिला पुरुषों का वीडियो बना रहा हैं। और उनसे उलूल जुलूल सवाल पूछ रहा है।


कोतवाल साहिबा का आडियो वायरल

जब ग्रामीण आशुतोष ने फोन पर कोतवाल साहिबा तारावती से बात किया तो कोतवाल ने कहा कि प्रधान खड़ंजा लगवा रहा है क्या गलत किया।  उप जिलाधिकारी का निर्देश आता है तो कोई कार्रवाई करेंगे। जब फरियादी ने कहां थी खंड विकास अधिकारी का निर्देश है की आचार संहिता में कोई कार्य नही होगा तो कोतवाल तारावती ने कहा कि बी डी ओ कौन होते हैं मुझे निर्देश करने वाले । जब फरियादी ने पूछा की आपके हमराही दो कास्टेबल खड़े होकर खड़ंजा लगा रहे तो उन्होंने कहा कि कास्टेबल निरीक्षण करने गए है।


 खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि अभी ग्राम सचिव यशवंत से बात हुई है उन्होंने बताया कि खड़ंजा लगाना कार्य योजना में शामिल था इसलिए खड़ंजा लगाया गया।


पीड़ित राजेश कुशवाहा ने जब उप जिलाधिकारी से पहुंचा तो वह राजस्व निरीक्षक को जांच करने की लिए आवेदन पर साइन तो कर दिए लेकिन जखनियां तहसील में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल को खोजते रहे लेकिन कोई मिला नहीं। आवेदन होने के बावजूद भी खड़ंजा पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा कि मामला क्या है सही है गलत है।


पीड़ित नें जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियो को आवेदन देकर न्याय कि गुहार लगाई है।