गाजीपुर,जंगीपुर। सेना के एक विंग सीमा सड़क संगठन यानी बीआरओ में तैनात नगर के वार्ड 7 निवासी व्यक्ति की हृदयगति रूकने से आसाम में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शव को लेकर बटालियन के जवान पैतृक आवास आ रहे हैं। वार्ड 7 निवासी रामप्रताप कुशवाहा के पुत्र मनीष सिंह कुशवाहा 2009 में सेना के एक विंग बीआरओ ग्रीफ में अरूणाचल प्रदेश में बतौर चालक नियुक्त हुए थे। जहां से उनकी वर्तमान पोस्टिंग असम के डिब्रूगढ़ स्थित शिला पथार में चालक पद पर ही थी। गुरूवार की देररात मनीष ने परिजनों को फोन पर बताया कि उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं लग रही। इसके बाद वो सेना के अस्पताल में उपचार के लिए गए। जहां हालत ज्यादा गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मनीष को भर्ती कर लिया और कुछ समय बाद हृदयाघात से मनीष की मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उनमें कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। मौत के बाद आवश्यक कार्यवाही पूरी करके बटालियन के जवान शव को वाहन से लेकर आ रहे हैं और शुक्रवार की देररात तक आने की संभावना है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा। दो भाईयों में बड़े मनीष अपने पीछे पत्नी अर्चना सहित दो बेटियां व एक पुत्र छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।