गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के खिजिरपुर गांव के गेहूं के खेत में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से फसल जलकर खाक हो गया।

जानकारी के मुताबिक गांव निवासी अशोक कन्नौजिया के खेत में बिजली शार्ट सर्किट से आग लग जाने से पंद्रह विश्वा गेहूं की फसल जलकर ख़ाक हो गया।

ग्राम प्रधान सर्वचंद उर्फ पप्पू ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही से शार्ट सर्किट हुआ है। उन्होंने बताया कि बिजली तार करीब छः फीट ऊंचा है और तार आपस में टकरा जाने के कारण शार्ट सर्किट से आग लगी है।