गाजीपुर। राष्ट्रीय पंजीकृत संस्था महिला/पुरुष विकास फ़ोरम की मतदाता जन जागरुकता अभियान व फ़ोरम के लखनऊ महानगर की अध्यक्षा व टीम के मनोनयन के उपरांत एक आवश्यक बैठक मुल्लाहीं खेडा श्याम नगर, नटकुर, महानगर लखनऊ बिजनौर रोड सबिता लान के मालिक एवं सबिता सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक आहूत हुई जिसमें फ़ोरम के चेयरमैन पंकज दुबे, राजेश जायसवाल (राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव) व सौम्या सिंह गाजीपुर जिला अध्यक्ष मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि रहें। बैठक में सभा अध्यक्ष के रुप में महानगर लखनऊ के अध्यक्ष सबिता सिंह एवं पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों का अंग वस्त्रम एवं पगडा पहना कर स्वागत किया गया। एवं आगामी माह जुलाई में आचार संहिता के बाद भब्य शपथ-ग्रहण समारोह करने पर सर्व सम्मति से आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मनोनयनीत महानगर अध्यक्ष सबिता सिंह, डा0 अर्चना सिंह, नीतू सिंह, पुष्प लता, प्रिया नेगी,सीमा मिश्रा, सुषमा द्रिवेदी, श्वेता यादव, सुन्दरी,पूजा राजपूत, गीता देवी,अंजू देबि बनारसी, ज्योति कुमारी, सीमा भारद्वाज,कृपाल सिंह, कमलेश भारद्वाज आदि सैकड़ों फ़ोरम की सदस्यता लेने व मतदाता जन जागरूकता अभियान में चढ़ बढ कर हिस्सा लेने व 20 मई कों लखनऊ में होने वाले मतदान के लिए सभी कों जन जागरुकता के साथ फ़ोरम के दिशा निर्देशन में समर्पित भाव से महिला पुरूष व बाल अपराध के रोक पर बढ चढकर के सहयोग में आगे आकर सहयोग करने का संकल्प लिया व अखण्ड भारत व समाज कल्याण के भारत सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं कों पटल पर आने के लिए सभी का सहयोग की हूंकार भरने पर सभा का समापन किया गया। सभा की अध्यक्षता सबिता सिंह ने व संचालन राजेश जायसवाल, (राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव) द्वारा किया गया। सभा के कार्यक्रम की समापन सबिता सिंह ने किया।
महिला/ पुरूष विकास फ़ोरम की लखनऊ महानगर की अध्यक्ष बनी सबिता सिंह
गाजीपुर। राष्ट्रीय पंजीकृत संस्था महिला/पुरुष विकास फ़ोरम की मतदाता जन जागरुकता अभियान व फ़ोरम के लखनऊ महानगर की अध्यक्षा व टीम के मनोनयन के उपरांत एक आवश्यक बैठक मुल्लाहीं खेडा श्याम नगर, नटकुर, महानगर लखनऊ बिजनौर रोड सबिता लान के मालिक एवं सबिता सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक आहूत हुई जिसमें फ़ोरम के चेयरमैन पंकज दुबे, राजेश जायसवाल (राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव) व सौम्या सिंह गाजीपुर जिला अध्यक्ष मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि रहें। बैठक में सभा अध्यक्ष के रुप में महानगर लखनऊ के अध्यक्ष सबिता सिंह एवं पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों का अंग वस्त्रम एवं पगडा पहना कर स्वागत किया गया। एवं आगामी माह जुलाई में आचार संहिता के बाद भब्य शपथ-ग्रहण समारोह करने पर सर्व सम्मति से आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मनोनयनीत महानगर अध्यक्ष सबिता सिंह, डा0 अर्चना सिंह, नीतू सिंह, पुष्प लता, प्रिया नेगी,सीमा मिश्रा, सुषमा द्रिवेदी, श्वेता यादव, सुन्दरी,पूजा राजपूत, गीता देवी,अंजू देबि बनारसी, ज्योति कुमारी, सीमा भारद्वाज,कृपाल सिंह, कमलेश भारद्वाज आदि सैकड़ों फ़ोरम की सदस्यता लेने व मतदाता जन जागरूकता अभियान में चढ़ बढ कर हिस्सा लेने व 20 मई कों लखनऊ में होने वाले मतदान के लिए सभी कों जन जागरुकता के साथ फ़ोरम के दिशा निर्देशन में समर्पित भाव से महिला पुरूष व बाल अपराध के रोक पर बढ चढकर के सहयोग में आगे आकर सहयोग करने का संकल्प लिया व अखण्ड भारत व समाज कल्याण के भारत सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं कों पटल पर आने के लिए सभी का सहयोग की हूंकार भरने पर सभा का समापन किया गया। सभा की अध्यक्षता सबिता सिंह ने व संचालन राजेश जायसवाल, (राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव) द्वारा किया गया। सभा के कार्यक्रम की समापन सबिता सिंह ने किया।