ताला तोड़कर किराने की दुकान में चोरो ने दिया चोरी के घटना को अंजाम
दुल्लहपुर / गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित किराने की दुकान में बीती रात 2:30 बजे किराने की दुकान का ताला तोड़कर चोर अंदर प्रवेश किया और ₹15000 नगदी सहित ₹25000 का पिस्ता,अखरोट खजूर लेकर फरार हो गए। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने सीसी कैमरे के वायर तोड़ दिए और डी वी आर भी लेकर चले गए। सामने अन्य सीसी कैमरा में दो चोरों द्वारा बाईक ख़डी कर रेकी करने की हरकत सीसी फुटेज में कैद हो गई।जिसमें एक बाइक पर दो लोग बैठे हुए हैं जिसमें पूरी तरह से एक हेलमेट लगाया है पीछे बैठा युवक अंदर प्रवेश किया। सूचना मिलने पर थाने के उपनिरीक्षक होरिल यादव और 112 पीआरबी की दरोगा शिव बदन यादव ने पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गए तथा अन्य सीसी फुटेज में कैद चोरों की हरकत और उनकी तस्वीरों को लेकर जांच पड़ताल करने में जुट गए। मालूम हो की किराना व्यवसायी कल्लू गुप्ता निवासी देवा गांव रोज की भांति दुकान बंद कर घर चले गए सुबह जानकारी हुई तो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मधेशिया ने कहा कि रात में चोरी की घटनाएं से लोग काफी परेशान है।उन्होंने पुलिस से मांग किया की रात में पुलिस की ग्रस्त को बढ़ाया जाए।