आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई
गाजीपुर। अंबेडकर पार्क लंका गाजीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में उनका माल्यार्पण करके उन्हें याद किया । इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद ने कहा है आज हमारे देश का संविधान खतरे में है,हमारे देश में आपसी भाईचारा का प्रेम धीरे-धीरे खत्म हो रहा है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का नारा समता समानता बंधुत्व आज खतरे में है जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा ने कहा है कि संविधान बचेगा तभी हमारा देश बचेगा और प्रगति के पथ पर निरंतर बढ़ता जाएगा तभी एक दिन अपना राष्ट्रीय विकसित राष्ट्र होगा इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद, जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।