बार एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों पद एवं गोपनीयता की समारोह आयोजित कर शपथ दिलाई गई
गाजीपुर के जमानियां के स्थानीय तहसील परिसर स्थित बार सभागार में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य अतिथि अमित यादव न्यायधिकारी ग्राम न्यायालय जमानियां की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें चुनाव जीत कर आए अध्यक्ष रमेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद जय प्रकाश राम, महामंत्री कमल कांत राय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आजाद खान, अक्षय कुमार, कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, संयुक्त सचिव बृजेश कुमार सिंह, पवन कुमार तिवारी, तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष दिग्विजयनाथ तिवारी व श्रवण कुमार, तथा कार्यकारणी सदस्य अंजनी कुमार, अंजनी कुमार त्रिवेदी, ज्ञान सागर श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार सिंह, राजेश उपाध्याय, रामदरस गोसाई, पवन कुमार सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, कुमार राहुल,राजेश गुप्ता, मिथिलेश प्रताप सिंह, फैसल होदा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बताया जाता है। की बार एसोसिएशन संघ जमानियां के एक साल के कार्यकाल के लिए समस्त 22 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। इस मौके पर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पदाधिकारियों ने एक स्वर में बार एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया। विशिष्ठ अतिथि उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार, तहसीलदार देवेंद्र यादव तथा नायब तहसीलदारों निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ समारोह कार्यक्रम के दौरान मौजूद होकर बार एसोसिएशन संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों को अच्छे कार्य करने के लिए फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान शपथ ग्रहण के बाद न्यायधिकारी अमित यादव ग्राम न्यायालय जमानियां ने अपने संबोधन में कहा कि बार व बेंच का तालमेल बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। अधिवक्ताओं की जो समस्याएं सामने आएंगी, उन्हें मिल बैठकर निपटाया जाए। उन्होंने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सहयोग बनाए रखने की अपील की। यादव ने बार के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। बार एसोसिएशन संघ के पूर्व अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह ने अपने संबोधन में बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष रमेश यादव दो टूक कहा कि अब व्यवस्था परिवर्तन का समय आ चुका है। सिस्टम को हर हाल में पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त रखा जाए। इसके लिए सभी अधिवक्तागण कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। हमें बार व बेंच के तालमेल के साथ अधिवक्ताओं की समस्याओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करना होगा। जिसकी अधिवक्ताओं ने जमकर तालियां बजाकर स्वागत योग्य बताया। उक्त मौके पर वादकारियों, फरियादियों के साथ तहसील कर्मियों सहित तमाम दर्जन भर अधिवक्ता मौजूद रहे। उक्त मौके पर अधिवक्ता राजवंश सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, मोहम्मद इमरान नियाजी, सुनील कुमार, उदय नारायण सिंह, मेराज हसन, अंजनी कुमार, राम जी राय, पंकज, बजरंगी यादव, फैसल होदा, अशोक यादव, शिव जी, राजन कुमार, अनिल कुमार, अनवारूल होदा, काशीनाथ राय, काजी शकील अहमद आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। संचालन सुरेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने की।