विनय कुमार के पास होने की खुशी में सम्मानित किया
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है हम आपको बताते चले की दुल्लापुर थाना के अंतर्गत ग्राम सभा कोठिया के मूल निवासी हीरा देवी पत्नी रघुनंदन कुमार जिनके पुत्र विनय कुमार है वह उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठिया में कक्षा सात में पढ़ता था पिताजी बाहर में प्राइवेट जॉब करते हैं माताजी घर पर गृहड़ी का काम करती हैं घर की माली हालत ठीक न होने के बावजूद भी पिताजी विनय के पढ़ाई के ऊपर विशेष ध्यान देते थे विनय पढ़ने में मेहनती था और पढ़ाई पूरे दिल लगाकर करता था इस साल उन्होंने कथा 8 के लिए बनारस की राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सातो महुआ में फॉर्म भर थे इसकी तैयारी पूरी मेहनत के साथ की और परीक्षा पास हो गया इसकी खबर जब उसके क्लास टीचर योगेंद्र यादव गुरु जी को दी गई तो उन्होंने काफी प्रशंसा की और विद्यालय के सभी गुरु जी ने विनय की प्रशंसा की पास होने की बधाई दी लेकिन इसके विषय में विनय कुमार जी से बात की गई कि आपकी सफलता के पीछे किसका तो उन्होंने अपने माता-पिता चाचा और साथ में अपने विद्यालय के सभी गुरु जी को वह अपने क्लास टीचर योगेंद्र यादव जी किसी को बताया दिनांक 23 4 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठिया की तरफ से विनय कुमार के पास होने की खुशी में सम्मानित किया गया जबकि मौके पर विनय कुमार घर पर नही है वह बनारस राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में अपनी पढ़ाई जारी कर रखे हैं इस खुशी के अवसर पर विनय कुमार के माता हीरा देवी को जखनिया के उप जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया इस खुशी के मौके पर सभी ग्रामवासी मौजूद थे साथ में ग्राम प्रधान शंभू राम जी भी मौजूद थे।