लोकसभा चुनाव को लेकर समन्वय बैठक सुभासपा जिलाध्यक्ष एवं भाजपा जिलाध्यक्ष की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न
गाजीपुर। 21 अप्रैल :- भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की लोकसभा चुनाव को लेकर समन्वय बैठक सुभासपा जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव कार्यालय हरिहर पैलेस हाल शास्त्री नगर गाजीपुर में संपन्न हुई। बैठक में सभी कार्यकर्ता पदाधिकारीयों ने एक स्वर से मा नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने एवं लोकसभा गाजीपुर के लोकप्रिय उम्मीदवार पारसनाथ राय को भारी मतों के अंतर से चुनाव जीताने का संकल्प लिया। बैठक को संबोधित करते हुए गाजीपुर लोकसभा के उम्मीदवार पारस राय ने कहा कि विपक्षी पार्टी के लोग अपनी हार को देखते हुए घबराए और डरे हुए हैं और इसी घबराहट में उल जलूल बयान बाजी कर लोगों में भ्रम फैलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं ।जिसे गाजीपुर की देवतुल्य जनता भली भांति समझ रही है ,और देश की जनता के साथ गाजीपुर की जनता भी पुनः मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने को कृत संकल्पित है। बैठक को मुख्य रूप से सुभासपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सालिक यादव ,प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मदेव यादव, रितेश जी(प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा), अमरावती सिंह, सोनी प्रजापति, सुदामा राजभर, जितेंद्र राजभर, पंकज दुबे, विकास राय, बृजेश सिंह काकन ,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,अच्छेलाल गुप्ता अविनाश सिंह, मयंक जायसवाल, आदि लोगों ने सम्बोधित किया व उपस्थित रहे ।संचालन सुरेंद्र राजभर जिला प्रभारी गाजीपुर ने किया।