कई मुकदमों के वांछित अभियुक्त को मुखबिर के सूचना पर किया गिरफ्तार
जखनिया गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के आज सुबह 9:30 बजे बेवदा तीसडा थाना बहरियाबाद गांव से धारा 376 सहित कई केसों के वांछित अभियुक्त को थाना उप निरीक्षक रामानंद यादव अपने हमराहियों के साथ अरेस्ट किया और संबंधित धाराओं में जेल भेजा। थाने के उपरीक्षक रामानंद यादव ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त नैनू चौहान को संबंधित धाराओं में जेल भेजा गया।