विधायक ने लिया संज्ञान कहा होगी कार्यवाही 


भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों में दिखा आक्रोश किया प्रदर्शन 


गाजीपुर, खबर गाजीपुर से है जहां विधायक निधि से बन रहे नाली में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। सफेद बालू और घटिया किस्म की ईंटों से हो रहे नाली निर्माण को लेकर ठेकेदार के प्रति आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।  

भ्रष्टाचार की कहानी सुनते ही विधायक आश्चर्यचकित हो गए उन्होंने तत्काल घटिया किस्म की ईंट और सफेद बालू हटवाने का निर्देश दिया।

आपको बताते चलें कि सदर विधानसभा क्षेत्र के करंडा के लीलापुर ग्राम पंचायत में विधायक जैकिशन शाहू के निधि से ठेकेदार द्वारा मानक विहीन निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार के प्रति प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा विधायक निधि के धन में डाका डाला जा रहा है।

दरअसल अभी ही कुछ ही दिनों से ठेकेदार आले अहमद द्वारा विधायक निधि से लीलापुर गांव में घटिया किस्म यानि तीन नंबर की ईंट और सफेद बालू से नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया।