नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलिन बस्ती कपूरपुर गाज़ीपुर मे लटका मिला, ताला
गाजीपुर। एक ओर भीषण गर्मी का मौसम चलने से लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। लूं भी चल रहा है, बावजूद इसके स्वास्थ्य कर्मी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण शहर की मलिन बस्ती कपूरपुर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। कई दिनों से डॉक्टरों के नहीं मिलने, लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था न होने को लेकर शहर के चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पर सोमवार मीडिया प्रतिनिधि ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, गेट पर ताला लटका मिला। जबकि मरीज ताला खुलने का इंतजार करते मिले। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलिन बस्ती कपूरपुर गाज़ीपुर पर डॉक्टर नहीं आते हैं। साथ ही फर्स्ट एड की व्यवस्था तक नहीं है। सोमवार की सुबह 10:15 बजे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर ताला लटका मिला। जबकि केंद्र खुलने का समय सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक है। इस स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, स्टाफ नर्स, सपोर्टिंग स्टाफ की तैनाती है।