तारडीह मे स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का हुआ, आयोजन
गाजीपुर। सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर के आदेश के अनुपालन में एवम् खंड शिक्षा अधिकारी देवकाली के कुशल नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय तारडीह क्षेत्र देवकली पर किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख बिंदुओ मे स्वीप कार्यक्रम, आउट ऑफ स्कूल बच्चो का चिन्हीकरण एवं नामांकन, संचारी रोग के रोकथाम, खेल कूद कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने पर चर्चा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय द्वारा किया गया, एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन का कार्य ममता यादव किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जयसवाल, पूर्व माध्यमिक ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह यादव, तपसा अध्यक्ष दिवाकर सिंह, विजय प्रताप सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक, चंद्रमा राम, मनीष कुमार यादव, राजेश कुमार, सूर्य सूर्यमणि यादव, सुधीर आनंद, करंडा ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, राजेश्वर चौहान, रानू यादव, चंद्रशेखर आजाद आदि सम्मानित शिक्षकों का योगदान रहा। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर बीएसए महोदय खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बाइक रैली स्कूल चलो अभियान का शुभ आरंभ किया गया।