विकास एवं विश्वास पुरुष मनोज सिन्हा द्वारा भाइयों को देवकाली के दिव्या राम दरबार सभागार में सनातन धर्म की ऐतिहासिक हुई बैठक
जखनिया गाजीपुर । आज बायोपुर देवकली में विकास एवं विश्वास पुरुष श्री मनोज सिन्हा की प्रेरणा व मार्गदर्शन में निर्मित पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख सेवा प्रकल्प उत्थान फाउंडेशन बायोपुर देवकाली के दिव्या भव्य श्री राम दरबार सभागार में सनातन धर्म की ऐतिहासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल माननीय मनोज सिन्हा जी ने कहा कि सनातन धर्म जिसने पर स्थापित है वह समय कल से पड़े हैं तथा कभी भी पुरातन नहीं हो सकता आज जाती पंथ के आधार पर भेद पैदा करने वाले यह नहीं जानते कि देव पुरुष ऑन द्वारा प्रणीत तथा ऋषि मुनियों द्वारा पुष्पित पल्लवित सनातन धर्म सदैव ही सूर्य के प्रकाश की भांति हमारा मार्गदर्शन करता रहे गए और सनातन विरोधी हमेशा मुंह की खाता रहेंगे अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पदम श्री अशोक भगत जी ने कहा की नगरी ए वनवासी समाज भगवान राम और उनके भी पहले एक रस सामान्य भाव से सह अस्तित्व में रहता आया है जिसका प्रमाण है भगवान राम का माता शबरी या निषाद रात के प्रति अनन्य प्रेम उन्होंने कहा कि कुकर्म हुआ कुत्ता के आड़ में सनातनियों के बीच बाय वनस्थता फैलाना चाहते हैं लेकिन वह कभी भी इसमें कामयाब नहीं होंगे क्योंकि सनातन की जड़े अत्यंत गहरी है इस मौके पर समाजसेवी सच्चिदानंद राय डॉक्टर श्रीकांत पांडे डॉक्टर व्यास मुनि राय ने मुख्य वक्तव्य दिया जबकि सेवा समर्पण संस्थान ने मंत्री जितेंद्र सिंह ने आभार ज्ञापन किया इस कार्यक्रम के आयोजन में बबलू जायसवाल वीरेंद्र जय चौहान संजय राम प्रदीप कुमार सत्येंद्र प्रजापति और बच्चों की प्रमुख भूमिका रही इस कार्यक्रम का संचालन संजीव गुप्ता ने किया