जमानियां। लोकसभा चुनाव को लेकर तहसील क्षेत्र में पुलिस चौकन्नी है। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार, तहसीलदार देवेंद्र यादव के साथ कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव मय पुलिस कर्मियों के साथ नगर कस्बा बाजार, स्टेशन बाजार तथा उसके आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। बताया जाता है। की मंगलवार को उपजिलाधिकारी राजस्व टीम कर्मियों के साथ संवेदनशील स्थानों पर पुलिस टीम के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही निकट आते देख तहसील प्रशासन एवं कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई है। जिसकी लेकर विभिन्न इलाकों में तहसील मुख्यालय के अधिकारी गणों के साथ कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव मय पुलिस कर्मियों के साथ पैदल गश्त की। इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा निडर लोभ लालच के बिना मतदान करने की अपील भी की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस लिए आपस में सबसे मिल-जुलकर मतदान करें। यादव ने बोला की पुलिस अराजकता फैलाने वालों के ऊपर निगाह रखे हुए हैं। तहसीलदार देवेंद्र यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली पुलिस बल के साथ नगर कस्बा बाजार सहित स्टेशन बाजार तथा उसके आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने, आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे। यादव ने कहा की लोकसभा चुनाव में संवेदनशील बूथों पर हर परिस्थितियों में दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगी। लोकसभा चुनाव को हर हाल शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस टीम को सजग रहना चाहिए ताकि सुरक्षा प्रदान की जा सके।