गाजीपुर। जायसवाल समाज गाजीपुर की बैठक जायसवाल स्टील अष्टभूजी कालोनी में सम्पन्न हुआ। बैठक में उपस्थित समाज के प्रबुद्ध जन और समस्त पदाधिकारी साथियों को अपने कान्फ्रेंस से सम्बोधित मा0 अटल गुप्ता द्वारा सम्बोधित किया गया जिसमें गाजीपुर के इतिहास में वह पल 8 मई 2024 स्वर्णिम तिथि इतिहास के पन्नो में दर्ज होने जा रहा है जहां अपने कुल देवता राज राजेश्वर सहस्त्रावाहु अर्जुन जी का मंदिर हेतु भूमि पूजन अति प्राचीन पौराणिक स्थल जो लहुरी काशी गाजीपुर के कोतवाल से नवाजे जाने वाले श्री श्री टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव' धाम यूसुफपुर खंडवा मे होना है जिसमें आदमकद की मूर्ति स्थापित किया जायेगा। और जिससे गाजीपुर जायसवाल समाज का कद पूरे भारतवर्ष में बढ जायेगा। जिसके लिए पूरे गाजीपुर समाज को बढ़-चढ़कर वैचारिक शारीरिक और आर्थिक रूप से बढ चढकर मदद करना होगा और उन भामाशाह का नाम जो दानबीर होंगे उनके नाम या उनके पूर्वज जिनके स्मृति में वह सहयोग सहायतार्थ देकर अपने कीर्ति नाम को संगमरमर के शिलापट्ट पर अंकित कर अमर कर लेंगे। भूमि के मुख्य यजमान मा0 अटल गुप्ता होंगे जो मतदाता जागरूकता अभियान में देश के सबसे महत्वपूर्ण लोकसभा बनारस के चुनाव प्रभारी वैश्य फेडरेशन द्वारा बनने पर पहली बार आगमन होगा जिनका एक सप्ताह के कार्यक्रम पूर्वांचल के पांच जिला गाजीपुर, मऊ, बलियां, चन्दौली, जौनपुर में होना है जिसमें समाज के लोगों का अपने साधन सहयोग के साथ रिसीव कर सैदपुर, महाराजगंज, में स्वागत सम्मान होना है और उसके बाद भूमि पूजन के बाद एक विशाल मतदाता जागरूकता अभियान में भारी भीड को सम्बोधित करेंगे। बैठक में उपस्थित राजेश जायसवाल (अध्यक्ष) जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा गाजीपुर संजीत जायसवाल "बबलू" (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) युवा मंच राजकुमार जायसवाल "बबलू" ,मनीष जायसवाल (प्रधान), आनन्द जायसवाल (नगर अध्यक्ष), अनिल जायसवाल, दीपक जायसवाल, झून्ना जायसवाल, मनोज जायसवाल ,मोहित जायसवाल ,अंकित जायसवाल, अजय जायसवाल उपस्थित रहें।