मरदह। माता राजकुमारी देवी शिक्षा वाटिका निकेतन महेगवां का 12वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,हास्य नाटक,देशभक्ति,श्रीराम गीत,राधा कृष्ण,शिव पार्वती नृत्य,सास -बहु एकांकी,सहित विभिन्न प्रकार के दर्जनों नृत्य गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सीता सिंह अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा वह कुंजी है जिससे हर एक तालें को खोला जा सकता है प्रत्येक अभिभावक थोड़ा कम भोजन करें लेकिन अपनी संतानों को शिक्षित जरूर करें,जिस परिवार में शिक्षा नहीं व परिवार अंधकारमय है।आज के वर्तमान परिवेश में बेटियां किसी से कम नहीं आज बेटियां वायुवान लड़ाकू विमान चला है कहीं ना कहीं अच्छी शिक्षा की देन है।बेटी शिक्षित होगी तो दो घरों को संवारेगी इस लिए अभिभावकों को जागरूक होकर बेटियों को सशक्त बनाना होगा।
जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में ऐसे आयोजन से छात्र छात्राओं का मानसिक विकास के होता साथ ही वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ जाते हैं।बच्चों को शिक्षा के साथ ही विद्यालय परिवार संस्कारवान बनाएं तथा सामाजिक ज्ञान से परिपूर्ण करें।भाजपा नेता प्रवीण पटवा ने कहा कि कम संसाधनों में भी यह विद्यालय संस्कारवान शिक्षा छात्र छात्राओं को प्रदान कर रहा है तो इसके पीछे शिक्षक-शिक्षिकाओं का समर्पण दिख रहा है।
शिक्षाविद् राजनरायन सिंह राजन ने कहा कि ऐसे आयोजन हर शिक्षण संस्थानों में होने चाहिए जिससे छात्र-छात्राओं का शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास में सहायक बन सकें,यह विद्यालय निरंतर गतिशील रहे हम मंगलमय कामना करते हैं। प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रतिभा किसी अभाव की मोहताज नहीं होती जरूरत है उसे एक अच्छे प्लेटफार्म पर तरासने की, निरंतर प्रतिभाएं ग्रामीण अंचल से निकलकर देश के विकास में योगदान देती आ रही है।इस मौके पर प्रबंधक राधेश्याम विश्वकर्मा, राजकुमारी देवी,प्रधानाचार्य अजीत विश्वकर्मा, संरक्षक अनुज विश्वकर्मा,मंजीत सिंह,सत्येन्द्र सिंह,अजीत श्रीवास्तव,नीरज सिंह, आदि मौजूद रहे।