मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं ग्राम चौपाल कार्यक्रम का हुआ, आयोजन
नगसर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोहदा बिसुनपुरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं ग्राम चौपाल कार्यक्रम उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार के निर्देशानुक्रम में कम्पोजिट विद्यालय गोहदा, बिसुनपुरा पर आयोजन किया गया ।इस गांव के ग्रामीणों सहीत आशा सहयोगिनीयों व महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।इस मौके पर प्रभारी एडीओ पंचायत अधिकारी शशी प्रकाश राय ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर प्रताप सिंह , कानूनगो नसीमुल्ला ने कहा महिलाओं को लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की बात कहीं । उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में सभी लोग अधिक से अधिक मतदान करें। वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी ने कहा कि मतदान करना सबका मौलिक अधिकार है और आम नागरिकों को आगामी लोकसभा चुनाव मतदान दिवस के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर से बाहर निकल कर बुथ तक पहुंच कर अपने मत का दान करने को प्रेरित किया गया । वहीं प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने आम नागरिकों से भय व प्रलोभन से दूर रह कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर मौजूद ग्राम सभा लेखपाल बिनोद भारती , सभी बीएलओ, आशा कार्यकत्री और गांव के लोग उपस्थित रहे।