समानता दिवस के रूप में मनाया एलएसपी ने अंबेडकर जयंती
बाबतपुर 14 अप्रैल। लोक जन सोशलिस्ट पार्टी के बाबतपुर स्थित कार्यालय पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समता दिवस के रूप में मनाई गई। तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर वक्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन आदर्शों व कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होने अपना जीवन अछूतों के खिलाफ भेदभाव को मिटाने और महिलाओं व श्रमिकों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए समर्पित कर दिया। डॉक्टर अंबेडकर का जीवन कानून की नजर में सभी नागरिकों की समानता और उचित व्यवहार की वकालत करते हुए बीता। उन्होंने न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों को कायम रखने में अपना जीवन समर्पित कर दिया। सामाजिक भेदभाव के खिलाफ उनका निरंतर अभियान और उत्पीड़ित जातियों के अधिकारों के लिए वकालत ने भारत में नीतियों और सामाजिक सुधारो को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनेकों समाजसेवी उपस्थित थे।