हनुमान जयंती के अवसर पर भजन कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन
जखनिया (गाजीपुर) : हनुमान जयंती के अवसर पर जनपद के मंदिरों में मंगलवार को आरती भंडारे एवं प्रसाद के साथ भजन कीर्तन कर पूजा अर्चना की गई है।गर्मी के कारण भी भंडारे में भक्तों का उत्साह कम नही हुआ और देर शाम तक हनुमान मंदिरों में रामायण पाठ एवं भजन कीर्तन चलता रहा। वही जखनियां तहसील क्षेत्र मुडियारी चट्टी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर,शहर स्थित गोरा बाजार हनुमान मंदिर,महादेव मंदिर,सांई बाबा मंदिर के अलावा विभिन्न हनुमान मंदिरों में आरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में हनुमान भक्त एकत्र हुए और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।मुडियारी स्थित हनुमान मंदिर में हर वर्ष की भांति इस बार भी हनुमान जयंती मनाई गई। मंदिर पुजारी संत श्री दुबरी पाल महराज 'सूरदास जी' ने बताया कि मंदिर परिसर पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा है।शाम को भंडारा एवं भक्तों को प्रसाद वितरण किया जायेगा।वहीं मंदिर समिति के सदस्य दिनेश सिंह ने कहा कि धूप की वजह से इस वर्ष दिन में भक्तों की भीड़ में कमी आई है।हनुमत जन्मोत्सव पर बाल हनुमान की पूजा अर्चना के बाद महाआरती व स्तुति वंदना के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।तथा सोशल एक्टिविस्ट ग्रीनमैन डा.अरविन्द कुमार आजाद ने बताया कि हनुमान जी भक्तों की रक्षा करने वाले हैं।हनुमान जयंती पर चालीसा और रामायण का पाठ विशेष फलदायी होता है।इस मौके पर पुजारी संत श्री दूबरी पाल महराज सूरदास जी,दिनेश सिंह,मंटू सिंह,नंदू गौड़,डा.अरविन्द कुमार आजाद,हरेन्द्र पाल,शोभनाथ पाल,बजरंगी यादव सहित सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।