बसपा ने बलिया लोकसभा सीट पर लल्लन सिंह यादव को दिया टिकट
बसपा ने भाजपा प्रत्यासी, सपा प्रत्यासी के सामने लल्लन सिंह यादव पर लगाया दांव
बीएसपी प्रत्याशी ने प्रेस वार्ता कर विपक्षियों पर जमकर साधा निशाना
लल्लन सिंह यादव का 1979 में जन्म हुआ, ग्राम बोरसिया पोस्ट फदनपुर जिला गाजीपुर का निवासी है। बेसिक शिक्षा इंटर करने के बाद लल्लन सिंह यादव ने आर्मी जॉइन कर लिया, इसकी वजह से आगे पढ़ाई करने का मौका नहीं मिला, आर्मी जॉइन करने के बाद 1999 का कारगिल युद्ध भी लड़ा 2009 में मैं सेवानिवृत्ति हुआ, उसके बाद लल्लन सिंह यादव ने बहुजन समाज पार्टी 2010 में ज्वाइन किया, 2017 में गाजीपुर सदर विधान सभा से बसपा का प्रत्याशी बनाया गया, लेकिन किसी कारण ऐन मौके पर टिकट कट गया, उसके बाद लल्लन सिंह यादव लगातार बहन जी के निर्देशों का पालन करता रहा है। तो वही बलिया 72 लोकसभा सीट से लल्लन सिंह यादव को बसपा का प्रत्याशी घोषित किया गया है।