लोकतंत्र के महापर्व 1 जून कों मतदान के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों ने लिया संकल्प
गाजीपुर मनिहारी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी महोदया आर्यका अखौरी द्वारा क्षेत्र पंचायत मनिहारी के ग्राम पंचायत यूसुफपुर में प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता कराकर युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया जिससे कि सातवें और आखिरी चरण के गाजीपुर के मतदान का परसेंटेज बढ़े।आज दिनांक 10-05-24 को श्री पवहारी बाबा स्टेडियम वेसो नदी तट यूसुफपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व वरिष्ठ समाजसेवी मनिहारी पंचम सिंह जी के नेतृत्व में चल रहे चार द्विवसीय मैच के फाइनल मैच यूसुफपुर बनाम सौरी के बीच खेला गया जो बहुत ही रोमांचक मैच हुआ मैच के उद्घाटन में मुख्य अतिथि राजेश यादव जिला परियोजना निर्देशक व सामाजिक नेत्री शौर्या सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष) महिला/पुरूष विकास फ़ोरम व विशिष्ट अतिथि अनुराग राय खण्ड विकास अधिकारी मनिहारी ने पीच पर खिलाड़ियों का परिचय कर पहले उन्हें दोनों हाथों को संकल्प हेतु तैयार कर मतदान करने और कराने हेतु संकल्प दिलाया।और मैच शुभारंभ के लिए टास उडाया जिसमें पहले सौरी ने बैटिंग कर 105 रन का लक्ष्य खडा किया और उसके जवाब यूसुफपुर के प्रीमियर लीग की टीम द्वारा एक विकेट पर ही 8 ओभर में इस लक्ष्य को पूरा कर मैच आंफ द सीरिज अपने नाम किया।इस मौके पर उपस्थित श्रवण कुमार ग्राम पंचायत सचिव,आलोक कुमार "दीपू" ग्राम पंचायत सहायक सचिव, प्रतिनिधि डा0 भूपेन्द्र सिंह "झब्बू" वीरेन्द्र सिंह, विश्वकवि जनार्दन सिंह "सर्वोदय" और कमेन्ट्रटर अभिनाश शर्मा व सूर्या ने किया कार्यक्रम का संचालन राजेश जायसवाल (रा0 प्रमुख महासचिव) महिला/पुरूष विकास फ़ोरम ने किया।सभा के अध्यता में पंचम सिंह जी द्वारा विजेता टीम को 2500 रुपये नगद और मतदान के बाद अयोध्या यात्रा के विजयी टीम के पुरस्कार के साथ सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट की।
Tags
गाजीपुर