गाजीपुर। ज़मानियां लोदीपुर स्थित सत्यम इंटर नेशनल स्कूल की ओर से सूबे में गर्मी छुट्टी से पहले कमजोर छात्रों को मेधावी बनाने की दिशा में एक नयी पहल की गई। लोदीपुर मोहल्ला स्थित सत्यम इंटर नेशनल स्कूल में गुरुवार को समर कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित समर कैंप बच्चों के विकास के लिए समर कैंप में बच्चों में भाषा और गणित संबंधी बुनियादी ज्ञान और कौशल को विकसि के लिए किया गया। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने इसके लिए शिक्षित लोगों के अलावा विशेषज्ञों की सेवाएं लेने का निर्णय किया है। वही स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होकर स्वीमिंग पुल मे नहाते और योगा कार्यक्रम का खूब आनंद और मौज मस्ती किया। वहीं इस संबंध में प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य ने बताया कि कमाल का कैंप यानि समर कैंप को सफल बनाने के लिए आयोजन जीविका परिसर में चल रहा है। जिसमें बच्चों के मनोरंज के लिए खेल कूद, व्यायाम, योगा, बच्चों के तैरने के लिए स्विमिंग इत्यादि खेलों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित की गई। समर कैंप के लिए कुल अलग अलग  सेंटर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य गणित और भाषा के क्षेत्र में पिछड़े बच्चों को आगे बढ़ाना है। यह अपने आप में एक अनूठी पहल है। जिसका लाभ नगर कस्बा सहित ग्रामीण परिवेश के छात्रों को मिलेगा। मौर्य ने बताया कि समर कैंप में शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगी। खासबात यह है। की ज्ञान के आधार पर विद्यार्थियों को पांच श्रेणियों में बांटकर पढ़ाया जाएगा। जैसे भगत सिंह हाउस, एक्टवीटी डांस क्लास, पूर्व राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम के जीवन से जुड़ी अनुभव तथा सरोजनी नायडू के जीवन पर सभी क्लास के बच्चों द्वारा झांकियां पेश किया। प्रधानाचार्य एल डी जेना ने कार्यक्रम के माध्यम ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्कूल परिवार पूरी ईमानदारी से अपने शिक्षक, शिक्षिकाओं के माध्यम से बच्चों में निखार लाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि समर कैंप के जरिए छोटी बड़ी समस्याओं के निदान कराने पर जोर दिया जा रहा है। जेना ने कहा कि कैंप से बच्चों में बुनियादी शिक्षा में कितना सुधार उसको भी ध्यान में रख कर आगे के प्रयास के लिए पठन पाठन के माध्यम से कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य के साथ शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए समर कैंप लगाने का फैसला लिया है। तथा इसके तहत गर्मी की छुट्टी के दौरान बच्चों को डेढ़ से दो घंटे तक बच्चों को खेल-खेल में पढ़ना होगा। मौके पर रवि कुमार, उषा यादव, सविना, ज्योति यादव, अंकिया, राफिया रहमान, रबीना रहमान, जैनब खान, नफिस अंसारी, दरख्शा सिद्दीकी आदि शिक्षक व शिक्षिकाए मौजूद रहे।