गाजीपुर। बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद को प्रधानमंत्री (पीएम) ग्रामीण आवास योजना का लक्ष्य 33514 दिया गया था। लेकिन, 31 मार्च यानि वित्तीय वर्ष समाप्त होने तक 32876 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासों का निर्माण कार्य ही पूरा हो पाया। अभी भी 638 लाभार्थियों का प्रधानमंत्री कासिमाबाद में हुआ 4365 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण आवास पूरा नहीं हो पाया है। पूरे जनपद में 638 लाभार्थी अभी भी एक अदद छत की तलाश कर रहे हैं। इनका प्रधानमंत्री आवास अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। सबसे कम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का निर्माण सादात क्षेत्र में हुआ है। यहां पर 639 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण हुआ है। वहीं सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कासिमाबाद क्षेत्र में हुआ है। यहां पर 4365 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य हुआ है। इस तरह से जनपद के 16 ब्लॉकों में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के मामले में कासिमाबाद क्षेत्र अव्वल है। जबकि सादात क्षेत्र सबसे निचले पायदान पर है।