मौसम में अचानक परिवर्तन बारिश के साथ ओले पड़े
गाजीपुर। पूर्वी हवा के चलते एक सप्ताह से उमश काफी बढ़ी थी और आज अचानक 5:00 बजे के करीब अचानक बादल घिरा तेज हवा के साथ ओला पड़ा बूदाबादी बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े बारिश के साथ शुरू हो गई 2 मिनट तक बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े गिरे और अचानक बारिश बंद हो गई बादल की गड़गड़ाहट होती रही इससे किसान की सब्जी और फसलों को नुकसान हुआ होगा ।