वाराणसी।वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने वीर बहादुर सिंह " पंकज" एडवोकेट के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया ।
इस अवसर पर दी बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा ,वर्तमान अध्यक्ष अवधेश सिंह एवं दी सेंट्रल बार एसोसिएशन बनारस के वर्तमान अध्यक्ष श्री मुरलीधर सिंह महामंत्री सुरेंद्रनाथ पांडेय के आतिथित्व उपस्थिति में सभी ने महाराणा प्रताप के कृतियों व उनके आदर्शों को याद किया गया इस अवसर पर एडवोकेट सर्वश्री सत्य प्रकाश सुनील, सत्य प्रकाश आजाद ,डा.अरविंद गांधी,अतुल सिंह ,कृपा शंकर तिवारी, सुमित कुमार सिंह,मनोज शर्मा , अंकित सिंह , शशि भूषण सिंह, रणजीत सिंह,कृष्ण कुमार राजभर, अखिलेश गुप्ता , मनीष सिंह विग्नेश्वर पांडेय सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे ।
इस अवसर पर सभी ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया और महाराणा प्रताप की वीर गाथा पर प्रकाश डाला और सभी ने इनके जीवन वृत्त और इनके कृतियों का अनुसरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
संचालन एडवोकेट सत्य प्रकाश आजाद ने किया ।