वाराणसी। पुलिस का नाम सुनते ही अधिकतर आम लोगो को घबराहट होने लगती है और लोग उससे दूरी बनाने का प्रयास करते है लेकिन वाराणसी की कमिशनरेट पुलिस की सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर ने समाज में खाकी की छवि को यादगार बनाने का काम किया है
थाना चेतगंज क्षेत्र के रनिया महाल, तेलियाबाग के रहने वाले झाबर पुत्र मोतीलाल की आज सांस की पुरानी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई
झाबर की बीमारी के चलते उनकी पत्नी लक्ष्मी दुसरो के घर मे झाड़ू पोछा और बर्तन मांज कर किसी तरह अपने परिवार का जीवन यापन कर रही थी
आज झाबर की मृत्यु हो गई और लक्ष्मी के पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नही थे और वह शव के पास बैठकर रो रही थी
किसी तरह यह सूचना तेलियाबाग चौकी प्रभारी पवन पांडेय तक पहुंची तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और अपने पास से अंतिम संस्कार के पैसे दिए और शव को कंधा देकर अंतिम संस्कार कराया
2019 बैच के युवा दरोगा पवन पांडेय का यह मानवतावादी कार्य अत्यंत सराहनीय है।