गाजीपुर। जनपद के जखनियां विकासखंड स्थित स्मार्टपुर कंप्यूटर सेंटर पर सौहार्द एवं बंधुत्व मंच द्वारा जलालाबाद में मतदाता जागरूकता तथा विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता जी थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सुधाकर सिंह कुशवाहा जी ,राम अवध कुशवाहा जी नजमुस साकिब अब्बासी जी मनोज तिवारी जी आदि लोग रहे तथा अध्यक्षता नीलकंठ ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश साहू जी ने किया । इस कार्यक्रम में स्मार्टपुर कंप्यूटर सेंटर में होने वाले मासिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिसमे गुड़िया यादव, गोल्डी यादव, अमन साहू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही अपने क्षेत्र में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन स्मार्टपुर कंप्यूटर सेंटर और सौहार्द बंधुत्व मंच के सहयोग से हुआ ।
कार्यक्रम के आयोजक सेंटर संचालक प्रमोद वर्मा व सौहार्द बंधुत्व टीम के हिमांशु मौर्या ने कहा कि विद्यार्थी कल के भविष्य हैं विद्यार्थियों को समय-समय पर मार्गदर्शन देकर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए ताकि वे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सके ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल चौधरी,बृजेश प्रजापति,रामअवध,डॉ अनिल वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।