गाजीपुर के जमानिया में मतदाताओं को जागरूक के उद्देश्य से हेतिमपुर गांव स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र के मैदान पर गुरुवार की सुबह पत्रकार एकादश व तहसील प्रशासन एकादश के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया। जिसमें तहसील प्रशासन एकादश की टीम ने बाजी मारी।
खेल की शुरुआत दोनों कप्तानों ने सिक्का उछाल कर किया। पत्रकार एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी विकेट खो कर 75 रन बनाए और जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य रखा। जवाबी पाली में मैदान पर उतरी तहसील एकादश की टीम ने 9.3 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच में जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले में संघर्ष शुरुआती दौर से बना रहा। कार्यक्रम के आखिर में सारा मौल के प्रबंधक फैजान अख्तर ने विजेता टीम के कप्तान एवं विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान की। बताया जाता है। की मतदाताओं को जागरूक के उद्देश्य से हेतिमपुर गांव स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र के मैदान पर गुरुवार की सुबह पत्रकार एकादश व तहसील प्रशासन एकादश के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया। जिसमें तहसील प्रशासन एकादश की टीम ने बाजी मारी। खेल की शुरुआत दोनों कप्तानों ने सिक्का उछाल कर किया। पत्रकार एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी विकेट खो कर 75 रन बनाए और जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य रखा। जवाबी पाली में मैदान पर उतरी तहसील एकादश की टीम ने 9.3 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच में जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले में संघर्ष शुरुआती दौर से बना रहा। कार्यक्रम के आखिर में सारा मौल के प्रबंधक फैजान अख्तर ने विजेता टीम के कप्तान एवं विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान की। मैन ऑफ द मैच विजय कुमार को दिया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार‚ तहसीलदार देवेन्द्र कुमार‚ कमलेश कुमार‚ ऋषिकेश‚ राहुल कुमार‚ तौकीर‚ चन्द्र मौली पाण्डेय‚ प्रभाकर सिंह‚ सलीम मंसूरी‚ बृजेश राय‚ अमरेन्द्र सिंह‚ प्रमोद यादव‚ संतोष शर्मा‚ इकबाल जफर‚ विकास कुमार‚ रतन श्रीवास्तव‚ वीर बहादुर मौर्य‚ बलवीर सिह‚ राजू आदि मौजूद रहे। कमेंट्री अरुण कुमार सिंह ने किया।