गाजीपुर,जंगीपुर मार्निंग बेल्स पब्लिक स्कूल जंगीपुर के विद्यालय परिसर में अभिभावक व शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के गार्जियन स्वरुप माता, पिता उपस्थित हुए इस समारोह में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अलग-अलग क्रियाकलापों पर चर्चा की गई अभिभावक एवं बच्चों की काफी उत्साह देखा गया शिक्षकों ने बच्चों के घर में कैसे पढ़ाई के प्रति जागरूक किया जाए इस विषय में अभिभावकों को बताया तथा साथ ही अभिभावकों को ने भी अपनी समस्याओं को शिक्षकों के सामने रखा अतिथियों का सम्मान स्वरुप मार्निंग बेल्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार बच्चों की पढ़ाई लिखाई को सर्वप्रथम वरीयता देता है उन्होंने उन्होंने अभिभावकों से यह अनुरोध किया कि घर में भी अधिक से अधिक बच्चों को सही दिशा निर्देश के साथ पढ़ने के लिए प्रेरित करें अभिभावको ने भी अपनी जिम्मेदारियां को समझा,
वही विद्यालय कि चेयरमैन माया मैम ने कहा कि विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ेगा तो उसको मंजिल आसानी से मिल जाती है एवं अच्छे अंक लाकर परिवार स्कूल व जिला व प्रदेश का नाम रोशन करता है। क्योंकि विद्यार्थी का नाम तभी रोशन होता है जब वह नंबरों में अव्वल रहता है। प्रबंधक ने कहा कि शिक्षा से ही विकास संभव है इसलिए बच्चों को शिक्षा पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ ही अपने बच्चों पर थोड़ा सा ध्यान दें दिया तो ग्रामीण क्षेत्र से उठकर भी आगे चलकर बच्चे बड़े-बड़े अधिकारी पद पर आसीन हुए है।इस अवसर पर ,गार्जियन स्वरुप अपने बच्चो के साथ पत्रकार छोटु यादव, राकेश कुमार खरवार, मनोज, विजय, अतुल, सिंह कुशवाहा, सीमा यादव, अभिषेक यादव संर अमन संर, नीलम मैम, किरन मैम मोनी मैम सुभा मैम, रेश्मा मैम आदि अभिभावक व शिक्षक मौजूद रहे,