गाजीपुर के जमानियां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मुख्य प्रेक्षक अनंत लाल ज्ञानी ने विधानसभा क्षेत्र के लगभग 40 मतदान केंद्र के साथ बैरियर एवं पिकेट का निरीक्षण किया। शुक्रवार को निरीक्षण के बाद उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया। इसके साथ ही लटिया स्थित अशोक स्तंभ का औचक निरीक्षण भी किया। मुख्य प्रेक्षक अनंत लाल ज्ञानी ने एआरओ व उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार, तहसीलदार देवेंद्र यादव तथा कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव के साथ सबलपुर, हरपुर, हेतिमपुर, नगर कस्बा, राजकीय बालिका इंटर कालेज, खिजिरपुर, हमीदपुर शिव मंदिर, सहित लगभग 40 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र पर शुद्ध पेयजल, लाइट, शौचालय, रैंप जैसी बुनियादी सुविधाएं का भी जायजा ली। और सभी जरूरी सुविधा मुहैया कराने को निर्देशित किया। उन्होंने मतदाताओं को एक वोटर फ्रेंडली वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास करना चाहिए। इसके साथ ही मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए विकसित की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। शुक्रवार को अचानक मुख्य प्रेक्षक अनंत लाल ज्ञानी स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित विधान सभा क्षेत्र के 40 मतदान बूथों का और बिहार बार्डर का निरीक्षण कर जायजा लिया। बताया जाता है। की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही तैयारियों से अवगत होने के लिए प्रेक्षक द्वारा आस पास के तमाम मतदान बूथों सहित बिहार बार्डर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए बनाये गए रैम्प का निर्माण मानक के अनुरूप कराया जाय। ताकि दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को कोई असुविधा नहीं हो सके। साथ ही मतदान केन्द्रों में वेटिंग रूम, आवश्यकतानुसार शेड, बेंच, कुर्सी, शौचालय, पंखा, पेयजल, बिजली, व्हील चेयर, मतदान केन्द्र से संबंधित जानकारी का दीवार लेखन आदि कार्य समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। बूथों के आस पास साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने सहित मतदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसलिए सभी सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जाए। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं रहें, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। उक्त मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल आदि कर्मी मौजूद रहे।