गाजीपुर। जिले के बड़े-बड़े बदमाशों को पानी पिलाने वाली गाजीपुर पुलिस की गाड़ी को धक्का मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, पांच अभियुक्त को 16 मई 2024 को पीजी कॉलेज गाजीपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक बांस की लाठी अभियुक्त रामायण बिन्द की निशानदेही पर तथा अभियुक्त कृष्ण बिन्द की निशानदेही पर एक कुल्हाड़ी एवं अभियुक्त अंगद बिन्द की निशानदेही पर एक बांस की लाठी बरामद की गई आपको बता दे की 13 मई 2024 को ग्राम परमेठ बिंन्दपुरवा निवासी दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई जिसमें गंभीर रूप से घायल राज किशोर बिना पुत्र अंतू बिंन्द की दौरान इलाज मृत्यु हो गई थाना कोतवाली पर राजकिशोर बिन्द के पत्नी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत वांछित अभियुक्त की तलाश की जा रही थी 16 मई 2024 को वांछित अभियुक्त को प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडे टीम द्वारा कोतवाली गाज़ीपुर प्रभारी स्वाट/सर्विसलांस मय टीम जनपद गाजीपुर टीम गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को पुलिस अधीक्षक के यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश किया गया प्रेस कांफ्रेंस के बाद अधीक्षक कार्यालय के बाहर गिरफ्तार अभियुक्तों को निकालकर कोतवाली पुलिस के गाड़ी में बैठाया गया उसी दौरान पुलिसकर्मियों की गाड़ी खराब हो गई. फिर क्या था पुलिस वाले सरकारी गाड़ी में धक्का मारते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.